अब हर माह चार रात्रि गांवों में विश्राम करेंगे शिक्षा अधिकारी - शिक्षा विभाग का आया नया फरमान
प्रशासनिक अधिकारियों की तरह शिक्षा विभाग के PEEP और इससे ऊपर के अधिकारियों को अब हर माह चार बार गांवों में रात्रि विश्राम करना होगा। शिक्षा अधिकारी रात 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांवों में रूकेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पोर्टल पर रात्रि विश्राम की रिपोर्ट दर्ज करना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने निर्देश जारी कर पालना की हिदायत दी है। यह सर्वविदित है कि संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी गांवों में रात्रि विश्राम करना होता है।
रात्रि विश्राम के दौरान शिक्षा अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ की वे स्टाफ से संवाद और समस्याओं की जानकारी लेंगे। इसके अलावा विद्यालय भवन, पेयजल एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की जांच करेंगे। विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की पड़ताल करेंगे। ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों से फीडबैक भी लेंगे।
बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 24 अप्रेल को इसकी घोषणा की थी, इसके बाद 29 मई को निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए थे, परन्तु जब जून माह में पोर्टल पर क्रियान्वयन की समीक्षा की तो परिणाम अनुकूल प्राप्त नही हुए, जिससे शिक्षा निदेशक ने एक बार फिर आदेश जारी कर सभी शिक्षा अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि आदेशों का पालन करते हुए रात्रि विश्राम करें। साथ ही पोर्टल पर प्रविष्टि भरने की भी हिदायत दी है। सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को सतत पर्यवेक्षण और प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
Source: Rajasthan Patrika
To follow our blog click here
For similar post click here
Our other websites
For Placements
For Bhakti
For Recipes
Our Application
Our YouTube channels
Keywords:
मात्र 20 मिनट में सब कैसे रिवीजन करें, शहरी क्षेत्र में आजीविका, शहरों में काम, शहर में रोजगार, गहरी नींद में जानें का तरीका, गहरी नींद में जानें का रहस्य, चैत्र नवरात्रि के उपाय, नींद में जानें का तरीका, नगर शिक्षा, शिक्षा वीडियो, शिक्षा संसाधन, शिक्षण सामग्री, हिंदी कक्षा 12 सामान्य हिंदी फास्ट्रेक रिवीजन, गहरी नींद में जाना, छात्र तैयारी, कक्षा 6 की पाठ्यक्रम, मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स दिसंबर 2020, मध्य प्रदेश समाचार, कक्षा 6, कक्षा 6 पाठ, ncert कक्षा 6, कक्षा 6 civics, मौसम समाचार, मुख्य समाचार, आज के मुख्य समाचार
Comments
Post a Comment