भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह
महाराणा प्रताप स्टेशन रोड, सेवाश्रम सर्कल, उदयपुर।
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा वर्ष 2018 से 2024 तक की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.) उपाधिधारियों के लिए दीक्षान्त समारोह 27 मार्च 2025 गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे आयोजित करने का निश्चित हुआ है। दीक्षान्त समारोह में 2020 से 2025 तक की विद्यावाचस्पति की उपाधियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में वर्ष 2024 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे।
अतः जो उपाधिधारी उक्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने के इच्छुक हों, वे समारोह में उपस्थित होने की लिखित सूचना के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वरीयता प्राप्त छात्रों हेतु, पंजीकरण शुल्क ₹500 व उपाधि शुल्क ₹5000 (कुल ₹5500) एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.), शोधार्थी पंजीकरण शुल्क ₹500 व उपाधि शुल्क ₹5000 (कुल ₹5500) नकद अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के नाम बनाकर कुलसचिव, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर को दिनांक 17.03.2025 तक जमा करें ताकि उनके लिए विश्वविद्यालय सभागार में स्थान सुरक्षित किया जा सके।
समारोह में समस्त उपाधिधारीक छात्रों के लिए ब्लेक जोधपुरी कोट, साफा एवं छात्राओं के लिए पिंक सलवार कुर्ता अथवा पिंक साड़ी अनिवार्य होगी, जिसकी व्यवस्था उपाधिधारकों को स्वयं अपने स्तर पर करनी होगी। उपाधिधारक छात्रों को साफा एवं उपरना विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त उपाधिधारक विश्वविद्यालय के समारोह स्थल पर प्रातः 8:30 बजे अनिवार्यतः उपस्थित होने का श्रम करें।
नोट-
- 15 मार्च 2025 तक जिन शोधार्थियों की मौखिक परीक्षा (Viva Voce) हो चुकी होगी, उन्हें ही दीक्षांत समारोह में Ph.D. उपाधि प्रदान की जाएगी।।
- दीक्षांत समारोह से सम्बन्धित सूचना एवं समारोह में उपस्थित होने की लिखित सूचना के प्रपत्र के लिए यहां click करें अथवा विश्वविद्यालय website के लिए यहां click करें।
- निर्धारित प्रारूप एवं तिथि तक सूचना नही देने वाले उपाधिधारियों को समारोह में शामिल नहीं किया जायेगा।
- Ph.D./स्वर्णपदक धारकों को दीक्षान्त समारोह में अपने साथ माता-पिता अथवा दो परिजनों को विश्वविद्यालय सभागार में बैठने की अनुमति होगी।।
- समारोह के समय में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना (यदि हुई तो) अलग से समाचार पत्र द्वारा एवं विश्वविद्यालय पर अपलोड की जायेगी।।
For convocation notice Click here
To follow our blog click here
For similar post click here
Our other websites
For Placements
For Bhakti
For Recipes
Our Application
Our YouTube channels
Keywords:
convocation ceremony,convocation in english,teachers college convocation,convocation speech,convocation certificate,college convocation meaning,convocation apply online,convocation dress for men,college convocation dress,udaipur local news,bhupal nobles university,bhupal noble's university,mohan lal sukhadiya university, bhupal nobles' university udaipur, bhupal nobles university,bhupal nobles' university,bhupal noble's university,bhupal noble's college of physical education,bhopal noble post graduation college udaipur
Comments
Post a Comment