महाराणा प्रताप ट्रेल सज्जनगढ़ उदयपुर में इको ट्रेल 30 नवम्बर को राजस्थान वन विभाग उदयपुर डिविजन तथा WWF-India उदयपुर डिविजन के सानिध्य में महाराणा प्रताप ट्रेल सज्जनगढ़ उदयपुर में इको ट्रेल की गई, जिसमें WWF-India के स्टेट काॅर्डिनेटर श्रीमान अरूण सोनी तथा वन विभाग कीे ओर से डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद थे। मुझे भी इस इको ट्रेल में जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जो गोरीला व्यू पाॅइंट से बड़ी-लेक व्यू पाॅइंट तक की गई इसमें मुझे विज्ञान की एक नई शाखा के बारे में पता चला, जिसे टट्टी विज्ञान कहा जाता है। सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा, मुझे भी सुनकर हैरानी हुई, परन्तु वास्तव में एक ऐसा भी विज्ञान है, जिसके बारे में डाॅ. सतीश शर्मा ने बड़े ही विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार वनों में जानवरों की टट्टी देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि यहां कौनसा जानवर आया था। जानवरों की टट्टी कितनी पुरानी है, वह गीली है या सूखी है। इसी के आधार पर उस विशेष जंगल में कौन-कौनसे जानवर विचरण करते हैं, उसके बारे में वन विज्ञान के कर्मचारी पता लगा लेते हैं। जानवरों की टट्टी का विश्लेषण करके यह पता लगा...
मोटा लेन्स तथा इसके प्रधान बिन्दु | Thick lens and its cardinal points in Hindi | Optics | General theory of image formation
मोटा लेन्स तथा इसके प्रधान बिन्दु
मोटा लेन्स
- दो गोलीय सतहों का संयोजन मोटा लेन्स कहलाता है, यदि उनके ध्रुवों के मध्य की दूरी उनकी वक्रता त्रिज्याओं की तुलना में नगण्य नहीं होती है।
- इसे दो पतले लेन्सों के संयोजन के रूप में माना जा सकता है।
- इन लेन्सों की मोटाई उनकी फोकस दूरियों की तुलनीय होती है।
मोटे लेन्स के प्रधान बिन्दु
- माना µ लेन्स के पदार्थ का अपवर्तनांक है।
- t लेन्स की मोटाई है।
- R1 तथा R2 दिए गए लेन्स की क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय वक्रता त्रिज्याएं हैं।
- F1 तथा F2 क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय फोकस बिन्दु हैं।
- H1 तथा H2 क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय मुख्य बिन्दु हैं।
- f1 तथा f2 दिए गए मोटे लेन्स की क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय फोकस दूरियां हैं।

मोटे लेन्स के प्रधान बिन्दु
तुल्य फोकस दूरी
- यदि मोटे लेन्स के दोनों ओर समान माध्यम हो
- H1F1 = f1 = - f , तथा H2F2 = f2 = f
सतह PP1 द्वारा अपवर्तन

सतह QP2 द्वारा अपवर्तन
- इस समय I बिम्ब की तरह कार्य करता है तथा अन्तिम प्रतिबिम्ब F2 पर प्राप्त होता है।



- पतले लेन्स के लिए t → 0, तथा f → f0

मोटे लेन्स की शक्ति

द्वितीय फोकस बिन्दु की स्थिति (P2F2 = β2)
- द्वितीय फोकस बिन्दु की दूरी द्वितीय अपवर्तक सतह के ध्रुव से नापी जाती है।

द्वितीय मुख्य बिन्दु की स्थिति (P2H2 = α2)
- द्वितीय मुख्य बिन्दु की दूरी द्वितीय अपवर्तक सतह के ध्रुव से नापी जाती है।

- उपर्युक्त सूत्र चिन्ह परिपाटी के प्रयोग से प्राप्त किया गया है।
प्रथम फोकस बिन्दु की स्थिति (P2F1 = β1)
- इसके लिए माना लेन्स निकाय पर किरण दायीं ओर से अर्थात् O՛Q की ओर से आपतित होती है एवं इस अवस्था में प्रतिबिम्ब F1 पर बनता है। इसलिए β2 में R1 को -R2 से तथा f को -f से प्रतिस्थापित करते हैं।

प्रथम मुख्य बिन्दु की स्थिति (P1H1 = α1)
- इसके लिए हम R1 → –R2 तथा f → – f का प्रयोग द्वितीय मुख्य बिन्दु की स्थिति α2 में करते हैं।

- मोटे लेन्स तथा मोटे लेन्स के प्रधान बिन्दुओं के बारे में और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/RzPf2wdoVjw or https://youtu.be/-sMQRofa0Fc
Comments
Post a Comment