महाराणा प्रताप ट्रेल सज्जनगढ़ उदयपुर में इको ट्रेल 30 नवम्बर को राजस्थान वन विभाग उदयपुर डिविजन तथा WWF-India उदयपुर डिविजन के सानिध्य में महाराणा प्रताप ट्रेल सज्जनगढ़ उदयपुर में इको ट्रेल की गई, जिसमें WWF-India के स्टेट काॅर्डिनेटर श्रीमान अरूण सोनी तथा वन विभाग कीे ओर से डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद थे। मुझे भी इस इको ट्रेल में जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जो गोरीला व्यू पाॅइंट से बड़ी-लेक व्यू पाॅइंट तक की गई इसमें मुझे विज्ञान की एक नई शाखा के बारे में पता चला, जिसे टट्टी विज्ञान कहा जाता है। सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा, मुझे भी सुनकर हैरानी हुई, परन्तु वास्तव में एक ऐसा भी विज्ञान है, जिसके बारे में डाॅ. सतीश शर्मा ने बड़े ही विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार वनों में जानवरों की टट्टी देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि यहां कौनसा जानवर आया था। जानवरों की टट्टी कितनी पुरानी है, वह गीली है या सूखी है। इसी के आधार पर उस विशेष जंगल में कौन-कौनसे जानवर विचरण करते हैं, उसके बारे में वन विज्ञान के कर्मचारी पता लगा लेते हैं। जानवरों की टट्टी का विश्लेषण करके यह पता लगा...
समाक्षीय लेन्स निकाय तथा इसके प्रधान बिन्दु | Coaxial lens system and its cardinal points in Hindi | Optics | General theory of image formation
समाक्षीय लेन्स निकाय तथा इसके प्रधान बिन्दु
- माना f1 तथा f2 फोकस दूरियों वाले दो लेन्स एक दूसरे से दूरी d पर चित्रानुसार स्थित हैं।

समाक्षीय लेन्स निकाय
- यदि δ1 तथा δ2 क्रमशः लेन्स L1 तथा L2 द्वारा उत्पन्न विचलन हों, तो
- लेन्स निकाय द्वारा उत्पन्न कुल विचलन
तुल्य फोकस दूरी
- पतले लेन्स द्वारा उत्पन्न विचलन, δ = h / f
- यहां F लेन्स निकाय की तुल्य फोकस दूरी है।
- समीकरण (1) तथा (2) से
- चित्र से
h2 = h1 - (BP) δ1
h2 = h1 - d (h1 / f1) = h1 (1 - d / f1)

- यहां Δ प्रकाशीय पृथक्करण कहलाता है।
- यदि P1 तथा P2 क्रमशः लेन्स L1 तथा L2 की शक्ति हो, तो लेन्स निकाय की कुल शक्ति
द्वितीय फोकस बिन्दु की स्थिति (O2F2 = β2)
- वास्तविक बिन्दु, जहां से दूरी मापी जाती है, O1 तथा O2 हैं।
- F2 की दूरी बिन्दु O2 से मापी जाती है।
- ΔM2H2F2 तथा ΔCO2F2 से

द्वितीय मुख्य बिन्दु की स्थिति (O2H2 = α2)
- द्वितीय मुख्य बिन्दु की दूरी, द्वितीय प्रकाशीय केन्द्र O2 से मापी जाती है।
- चित्र से,

- चूंकि H2 लेन्स L2 के बांई ओर स्थित है।
प्रथम मुख्य बिन्दु की स्थिति (O1H1 = α1)
- प्रथम मुख्य बिन्दु की दूरी, प्रथम प्रकाशीय केन्द्र O1 से मापी जाती है।
प्रथम फोकस बिन्दु की स्थिति (O1F1 = β1)
- प्रथम फोकस बिन्दु की दूरी, प्रथम प्रकाशीय केन्द्र O1 से नापी जाती है।
- चित्र से
β1 = F - α1
- चूंकि F1 लेन्स L1 के बांई ओर स्थित है।
समाक्षीय लेन्स निकाय के प्रधान बिन्दु की ओर अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/jlbtcy80ApI या https://youtu.be/rq4Yoq9JiQc
Comments
Post a Comment