अब नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में होगी प्राथमिक स्तर तक की पढ़ाई, औरत को लुगाई पढेंगे बच्चे शेखावटी के प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी अब औरत को लुगाई, आग को बासते और इंसान को मिनख पढ़ते नजर आएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक कक्षाओं में मातृ भाषा में शिक्षा देने की नीति लागू होने से ऐसा होगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने प्रदेश में संभागवार भाषाई सर्वेक्षण करवाकर स्थानीय भाषा के शब्द कोष तैयार करवाए हैं। शेखावटी के शब्द कोष में शोर को रोला, आदत को बाण, इधर को अठीने, इंतजार को उडीकणों, इकट्ठा को भैळो एवं सांवठो, अध्ययन को पढ़णो, आवास को ठिकाणो, इतना को अतरो, इनकार को नटणों, इसके लिए को इकेपाई एवं अधिक बोलने को लपर-लपर कहा गया है। नई शिक्षा नीति के लिए बच्चों-शिक्षकों की भाषा से शब्दकोष तैयार किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत हुए सर्वेक्षण में प्राथमिक कक्षा के बच्चों की भाषा एवं पढ़ाने वाले शिक्षक की भाषा की जानकारी ली गई थी। इसमें बच्चों के नाम के साथ उनके घर की भाषा, शिक्षक की भाषा, स्कूल का माध्यम, भाषा को समझने एवं बोलने की विद्यार्थियों की क्षम...
डी-ब्रोगली परिकल्पना
- डी-ब्रोगली के अनुसार एक गतिमान कण से सदैव एक तरंग सम्बद्ध होती है। यह तरंग डी-ब्रोगली तरंग या पदार्थ तरंग कहलाती है।
- अतः एक पदार्थ तरंग की प्रकृति कण प्रकृति के साथ-साथ तरंग प्रकृति भी होती है, अर्थात द्वैत प्रकृति होती है।
- विकिरण के क्वांटम सिद्धान्त से, फोटॉन की ऊर्जा, E = h𝝂, जहां 𝝂 = आपतित फोटॉन की आवृति
- आइन्सटीन के आपेक्षिकता के सिद्धान्त से E = √(m02c4 + p2c2)
- यदि m0 = 0 हो, तो E = pc, p = संवेग तथा c = प्रकाश का वेग
- अब E = h𝝂 तथा E = pc
- ∴ h𝝂 = pc ⇒ p = h𝝂/c
- ∵ c = 𝝂λ ⇒ λ = c/𝝂
- ∴ p = h/λ ⇒ λ = h/p यह डी-ब्रोगली तरंग दैर्ध्य कहलाती है।
- यह तरंगदैर्ध्य सदैव एक फोटॉन से सम्बद्ध होती है।
- चूंकि संवेग कण प्रकृति का अभिलाक्षणिक है तथा तरंग-दैर्ध्य तरंग प्रकृति का अभिलाक्षणिक है।
- अतः एक गतिमान कण से सदैव एक तरंग सम्बद्ध होती है।
निष्कर्ष
- कण की तरंगदैर्ध्य, कण के आवेश या प्रकृति पर निर्भर नहीं करती है।
- विद्युत-चुम्बकीय तरंगें केवल आवेशित कण द्वारा उत्पन्न होती हैं। अतः पदार्थ तरंग की प्रकृति विद्युत-चुम्बकीय नहीं है।
- ∵ λ = h/p तथा p = mv ⇒ λ ∝ 1/v तथा λ ∝ 1/m, v = कण का वेग
- कण का वेग जितना अधिक होगा, उसकी तरंगदैर्ध्य उतनी कम होगी।
- कण जितना भारी होगा, उसकी तरंगदैर्ध्य उतनी ही कम होगी।
- यदि v का मान c के तुलनीय हो, तो m = m0/√(1 − v²/c²)
विभिन्न कणों के लिए डी-ब्रोगली तरंग दैर्ध्य
- यदि एक इलेक्ट्रॉन V विभवान्तर से त्वरित होता है, तो
- इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा E = eV
- यदि m0 इलेक्ट्रॉन का विराम द्रव्यमान, तथा v इलेक्ट्रॉन का वेग हो, तो
- इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा, E = ½ m0v² ⇒ v = √(2E/m0)
- यदि वेग के साथ द्रव्यमान में आपेक्षकीय परिवर्तन नगण्य हो, तो m ≈ m0
- ∴ v = √(2E/m)
- परन्तु E = eV
- ∴ v = √(2eV/m)
- ∵ डी-ब्रोगली तरंग दैर्ध्य λ = h/mv तथा v = √(2eV/m)
- ∴ λ = h/√2meV ⇒ λ = 12.27/√V Å
- किसी भी आवेशित कण के लिए λ = h/√2mqV
- किसी भी द्रव्यमान वाले कण के लिए λ = h/√2mE जहां E गतिज ऊर्जा है।
- यदि कोई पदार्थ कण T परम् ताप पर ऊष्मीय साम्यावस्था में हो, तो
- E = 3/2 kT जहां k बोल्ट्जमान नियतांक तथा T परम् ताप है।
- ∵ λ = h/√2mE ∴ λ = h/√3mkT
डी-ब्रोगली परिकल्पना से बोहर परिकल्पना
- बोहर अभिधारणा के अनुसार एक इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर केवल उन्हीं कक्षाओं में चक्कर लगा सकता है, जिसमें कोणीय संवेग का मान h/2π का पूर्ण गुणज होता है।
- ∴ mvr = nh/2π
- चूंकि प्रत्येक गतिमान कण से सदैव एक तरंग सम्बद्ध होती है, इसलिए 2πr = nλ
- यहां 2πr स्थाई कक्षा की परिधि है।
- डी-ब्रोगली परिकल्पना से, λ = h/mv
- अब 2πr = nλ तथा λ = h/mv
- ∴ 2πr = nh/mv ⇒ mvr = nh/2π
- जो बोहर परिकल्पना है।
To know more about this lecture please visit on https://youtu.be/epAlDO7-O3M
Comments
Post a Comment