भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह महाराणा प्रताप स्टेशन रोड, सेवाश्रम सर्कल, उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा वर्ष 2018 से 2024 तक की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.) उपाधिधारियों के लिए दीक्षान्त समारोह 27 मार्च 2025 गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे आयोजित करने का निश्चित हुआ है। दीक्षान्त समारोह में 2020 से 2025 तक की विद्यावाचस्पति की उपाधियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में वर्ष 2024 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। अतः जो उपाधिधारी उक्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने के इच्छुक हों, वे समारोह में उपस्थित होने की लिखित सूचना के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वरीयता प्राप्त छात्रों हेतु, पंजीकरण शुल्क ₹500 व उपाधि शुल्क ₹5000 (कुल ₹5500) एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.), शोधार्थी पंजीकरण शुल्क ₹500 व उपाधि शुल्क ₹5000 (कुल ₹5500) नकद अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के नाम बनाकर कुलसचिव, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर को दिनांक 17.03.2025 तक ...
कुलाॅम का नियम
- कुलाॅम के नियमानुसार दो आवेशो के मध्य लगने वाला बल
- दोनों आवेशो के गुणनफल के समानुपाती होता है।
- आवेशो के मध्य की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
- F ∝ q1 q2
- F ∝ 1 / r2
- उपरोक्त दोनों समीकरणों के उपयोग से, F ∝ q1 q2 / r2
- F = k q1 q2 / r2
- यहां k एक नियतांक है, जिसका मान माध्यम, जिसमें आवेश स्थित है तथा प्रयुक्त मात्रक पद्धति पर निर्भर करता है।
- निर्वात् के लिए k = 1/4πε0 = 9 х 109 Nm2 / C2.
- यहां ε0 निर्वात् की विद्युतशीलता है, जिसका मान 8.854 х 10-12C2/ Nm2 होता है।
- निर्वात् में Fvac = q1 q2 / 4πε0 r2
- माध्यम में Fmed = q1 q2 / 4πε r2
- ∴ Fvac / Fmed = ε / ε0= εr= K
- यहां εr सापेक्ष विद्युतशीलता या परावैद्युत स्थिरांक है।
मुख्य बिन्दु
- कुलॉम का नियम केवल स्थिर तथा बिन्दु आवेशों के लिए मान्य है।
- कुलॉम का नियम, न्यूटन के तृतीय नियम को सन्तुष्ट करता हैै।
- कुलॉम के नियम का स्थिरविद्युतिकी में वही स्थान है, जो कि गति के नियमों का गुरूत्वाकर्षण में।
It is very good
ReplyDelete