भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह महाराणा प्रताप स्टेशन रोड, सेवाश्रम सर्कल, उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा वर्ष 2018 से 2024 तक की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.) उपाधिधारियों के लिए दीक्षान्त समारोह 27 मार्च 2025 गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे आयोजित करने का निश्चित हुआ है। दीक्षान्त समारोह में 2020 से 2025 तक की विद्यावाचस्पति की उपाधियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में वर्ष 2024 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। अतः जो उपाधिधारी उक्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने के इच्छुक हों, वे समारोह में उपस्थित होने की लिखित सूचना के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वरीयता प्राप्त छात्रों हेतु, पंजीकरण शुल्क ₹500 व उपाधि शुल्क ₹5000 (कुल ₹5500) एवं विद्यावाचस्पति (Ph.D.), शोधार्थी पंजीकरण शुल्क ₹500 व उपाधि शुल्क ₹5000 (कुल ₹5500) नकद अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के नाम बनाकर कुलसचिव, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर को दिनांक 17.03.2025 तक ...
अनन्त लम्बाई के समरूप आवेशित सीधे तार के कारण विद्युत क्षेत् | Electric field due to an infinitely long straight uniformly charged wire in Hindi | Electromagnetics
अनन्त लम्बाई के समरूप आवेशित सीधे तार के कारण विद्युत क्षेत्र
- किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें कोई अन्य आवेश बल अनुभव करे, विद्युत क्षेत्र कहलाता है।
- अनन्त लम्बाई के सीधे आवेशित तार के कारण किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र तार से बिन्दु की दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
- dy लम्बाई के आवेश dq के कारण बिन्दु P पर विद्युत क्षेत्र
- dy लम्बाई पर आवेश, dq = λ dy
- यह विद्युत क्षेत्र MP के अनुदिश होगा।
- बिन्दु P पर कुल विद्युत क्षेत्र
- सममिति के कारण
- यह विद्युत क्षेत्र PX के अनुदिश होगा।
अनन्त लम्बाई के सीधे समरूप आवेशित तार के कारण विद्युत क्षेत् के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/wBv4A_rKV_A
Comments
Post a Comment