उच्च शिक्षाः विद्यार्थी का बनेगा एकेडमिक बैंक रिकॉर्ड।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों का डिजिटल लेखाजोखा रखने की दिशा में काम जारी है। इसके तहत विद्यार्थियों की एबीसी आईडी बनेगी एवं शिक्षा में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट लाने का सुझाव एनईपी 2020 में दिया गया है। इसे यूजीसी की ओर से शीघ्र लागू किया जाएगा। एबीसी का मतलब विद्यार्थी की ओर से उसकी पढ़ाई के दौरान मिले क्रेडिट का स्टोर हाउस है। ये स्टोर हाउस वर्चूअल या डिजिटल होगा। इसमें स्टूडेट की ओर से जिन संस्थानों में जो पढ़ाई की है उसका पूरा लेखाजोखा, उसका प्रदर्शन और मुख्य रूप से स्टूडेंट की ओर से प्राप्त किए गए क्रेडिट को शामिल किया जाएगा। इनका प्रयोग पूरी पढ़ाई के दौरान कई जगह और कई तरीके से कर सकेगा। इसके माध्यम से कॉलेजों में मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट का ऑप्शन मिलेगा। इससे विद्यार्थी अपना खाता खोल सकते हैं और किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं या उसे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन क्रेडिट की सहायता से वे प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। एबीसी के माध्यम से क्रेडिट हर जगह ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरसी कुमावत ने बताया कि एबीसी आईडी कार्ड बैंक की तरह ही है। इसमें विद्यार्थी को मिलने वाले क्रेडिट जमा होते जाएंगे। वह देश के किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में जाएगा तो अध्ययनकाल के समय में मिले क्रेडिट उसके दस्तावेज की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। ऐसा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है।
सोजन्यः राजस्थान पत्रिका न्यूजFor more information see Rajasthan Patrika News Paper
To follow our blog click here
For similar vacancies click here
Our other websites
For Placements
For Bhakti
For Recipes
Our Application
Our YouTube channels
Keywords:
abc,abc id,academic bank of credit,how to create abc id,academic bank of credits,credit,abc news,abc id on digilocker,abc id card,abc id kaise banaye,academic bank of credits (abc),abc account,credits,abc id kya hai,ugc academic bank of credit,credit card,how to create abc id card,academic bank of credits (abc) program,academic bank of credit website,abc id card kya hai,academic bank of credits ugc,abc id kaise download kare
Comments
Post a Comment