Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

अब हर माह चार रात्रि गांवों में विश्राम करेंगे शिक्षा अधिकारी

अब हर माह चार रात्रि गांवों में विश्राम करेंगे शिक्षा अधिकारी - शिक्षा विभाग का आया नया फरमान प्रशासनिक अधिकारियों की तरह शिक्षा विभाग के PEEP और इससे ऊपर के अधिकारियों को अब हर माह चार बार गांवों में रात्रि विश्राम करना होगा। शिक्षा अधिकारी रात 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांवों में रूकेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पोर्टल पर रात्रि विश्राम की रिपोर्ट दर्ज करना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने निर्देश जारी कर पालना की हिदायत दी है। यह सर्वविदित है कि संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी गांवों में रात्रि विश्राम करना होता है। रात्रि विश्राम के दौरान शिक्षा अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ की वे स्टाफ से संवाद और समस्याओं की जानकारी लेंगे। इसके अलावा विद्यालय भवन, पेयजल एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की जांच करेंगे। विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की पड़ताल करेंगे। ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों से फीडबैक भी लेंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 24 अप्रेल को इसकी घोषणा की थी, इसके बाद 29 मई को निदेशाल...

de Broglie hypothesis | Quantum mechanics | Physical basis of quantum mechanics

de Broglie hypothesis According to de-Broglie, a wave is always associated with every moving particle. This wave is known as de-Broglie wave or matter wave. It means a matter wave have particle nature as well as wave nature i.e., dual nature. From quantum theory of radiation, energy of photon, E = h𝝂,    where  𝝂 = frequency of incident photon . From Einstein’s theory of relativity E = √(m 0 2 c 4 + p 2 c 2 ) If m 0  = 0, then E = pc,  p = momentum and c = velocity of light Now E = h𝝂 and E = pc ∴     h𝝂 = pc     or     p = h𝝂/c ∵      c = 𝝂λ      or     λ = c/𝝂 ∴      p = h/λ     or     λ = h/p     This is known as de-Broglie wavelength This wavelength is always associated with a photon Since momentum is the characteristic of particles, and the wavelength is characteristic o...